logo-image

CM योगी ने RSS के नेताओं से की मुलाकात, लव-जिहाद कानून पर हुई चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ की आरएसएस के नेताओं से मुलाकात पूरी हुई. करीब एक घंटे सीएम योगी गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य ग्लोबल स्कूल में रहे. 

Updated on: 22 Nov 2020, 07:22 PM

लखनऊ:

सीएम योगी आदित्यनाथ की आरएसएस के नेताओं से मुलाकात पूरी हुई. करीब एक घंटे सीएम योगी गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य ग्लोबल स्कूल में रहे. सीएम योगी ने सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत और सर सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी से मुलाकात की. चाय पर आरएसएस के केंद्रीय पदाधिकारियों से सीएम योगी ने चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता बढ़ाने पर चर्चा हुई. लव जिहाद पर यूपी में लाए जा रहे कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. 

लॉकडाउन के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर भी सीएम से बातचीत हुई. संघ द्वारा विश्वविद्यालय और चिकित्सालय खोले जाने को लेकर भी सीएम योगी से चर्चा हुई. गौहनिया में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की दो दिवसीय बैठक हो रही है. आरएसएस नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी बमरौली एयरपोर्ट रवाना हुए. बमरौली एयरपोर्ट से राजकीय विमान से सीएम लखनऊ जाएंगे.