CM योगी ने लॉन्च किया 'YAKSH' ऐप, अब एक क्लिक में माफिया और अपराधियों की मिलेगी पूरी जानकारी

लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने YAKSH ऐप को लॉन्च किया. ये अपराधियों के साथ संवेदनशील इलाकों की पूरी जानकारी एक क्लिक में देगा.

लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने YAKSH ऐप को लॉन्च किया. ये अपराधियों के साथ संवेदनशील इलाकों की पूरी जानकारी एक क्लिक में देगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi adityanath

cm yogi adityanath

लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने YAKSH ऐप लॉन्च किया. यह एआई और बिग डेटा आधारित पुलिसिंग टूल माफिया, अपराधियों और संवेदनशील इलाकों की पूरी जानकारी एक क्लिक में देगा. ऐप में रियल-टाइम अलर्ट, AI फेस रिकग्निशन, CrimeGPT और गैंग एनालिसिस जैसी सुविधाएं हैं.

Advertisment

डेटा एनालिसिस से तैयार किया गया

CM योगी ने उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 'YAKSH' ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप एआई और बिग डेटा एनालिसिस से तैयार किया गया है. ये आधुनिक पुलिसिंग का उपकरण माना जा रहा है. 'YAKSH' ऐप के माध्यम से पुलिस अधिकारी एक ही क्लिक में माफिया, हिस्ट्रीशीटर, गैंग और अपराध नेटवर्क की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे. 

YAKSH ऐप की विशेषताएं

ये रियल-टाइम अलर्ट की तरह है. संवेदनशील इलाकों में अपराध की संभावना होने पर अलर्ट जारी करेगा. इसमें  AI फेस रिकग्निशन की सुविधा होगी. अपराधियों की पहचान के लिए चेहरा पहचानने वाली तकनीक होगी.  वॉइस सर्च के माध्यम से आवाज से अपराधियों की पहचान करने की सुविधा होगी. Crime GPT के जरिए अपराध से जुड़े डेटा का विश्लेषण करने वाली तकनीक होगी. गैंग एनालिसिस से अपराधियों के नेटवर्क का विश्लेषण करने की सुविधा होगी. 

अपराध पर नियंत्रण अधिक सटीकता से संभव होगा

गैंग और अपराध नेटवर्क का पूरा इस ऐप पर होगा. इसके जरिए अधिकारी एकीकृत प्लेटफॉर्म पर गैंग, अपराध नेटवर्क, इतिहास शीटर और गतिविधियों पर अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. अपराध पर नियंत्रण अधिक सटीकता से संभव होगा.

UP News CM Yogi
Advertisment