यूपी के सीएम योगी आदित्यनाम ने शनिवार को माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वे संत समाज से भी मिलने वाले हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वे संत समाज से भी मुलाकात करेंगे. सीएम ने संगम में पवित्र स्नान भी किया. इस दौरान उनकी अधिकारियों के साथ बैठक का समय निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचने वाले हैं. प्रयागराज में इसकी तैयारियां को लेकर समीक्षा शुरू हो चुकी हैं. प्रयागराज में कुंभ नगरी में एक बार फिर से वही तस्वीरों से गुलजार होगा, जैसा पिछले साल महाकुंभ में देखा गया था. यहां पर बड़ी तादाद में संत समाज के लोग पहुंचेंगे. बड़ी तादाद में श्रद्धालु और सनातन में आस्था रखने वाले लोग भी यहां पहुंचकर संगम तट पर स्नान करेंगे. यहां पर संतो से आशीर्वाद भी लेंगे. यहां दूर-दूर से आए संतों ने आने वाले कुछ दिनों के लिए संगम नगरी प्रयागराज को अपना घर बना लिया है. यहीं पर पहुंचकर तमाम श्रद्धालु सनातन आस्था में यकीन रखने वाले लोग यहां पर पहुंचकर उन संतों के दर्शन भी करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us