logo-image

परफॉर्मेंस के आधार पर सीएम ने मंत्रियों के पर कतरे और प्रमोशन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में परफॉर्मेंस के हिसाब से विभागों कां बंटवारा किया है.

Updated on: 23 Aug 2019, 10:00 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में परफॉर्मेंस के हिसाब से विभागों कां बंटवारा किया है. बृहस्पतिवार को देर रात मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में भी परफॉर्मेंस के ही आधार पर प्रमोशन और डिमोशन हुआ. कुछ मंत्रियों से अहम पद छीन लिए गए.

यह भी पढ़ें- UP के डकैत की नजर विधानसभा उपचुनाव पर, व्यापारी का अपहरण

वहीं कई मंत्रियों को प्रमोशन देकर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई. कई प्रमुख विभाग जैसे स्वास्थ्य, नगर विकास, आबकारी, अल्पसंख्यक कल्याण और खेल जैसे तमाम अहम विभागों में अब नया चेहरा देखने को मिलेगा. विभागों के बंटवारे से पहले ये खबर थी कि डिप्टी सीएम का पद हटाया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ की शिकायत से नाराज दबंग ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मार डाला

सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले कई मंत्रियों को उनके पद से हाथ धोना पड़ा है. इनमें सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, लक्ष्मी नारायण, चेतन चौहान का नाम शामिल है. सिद्धार्थनाथ सिंह जो पहले स्वास्थ्य मंत्री थे उन्हें खाड़ी व ग्रामोद्योग एयर एमएसएमई विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

यह भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय 

कुछ दिन पहले सीएम ने उनके विभाग के सभी ट्रांसफर रोक दिए थे. नंदगोपाल गुप्ता नंदी के स्टांप विभाग के भी 300 तबादले सीएम योगी ने रद्द कर दिया था. अब नंदगोपाल गुप्ता नंदी से स्टांप विभाग छीन कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लक्ष्मी नारायण चौधरी से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग वापस लेते हुए पशुधन विभाग सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी: योगी सरकार निकालने जा रही है 42 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, ये होंगे Important Dates 

लगातार उत्तर प्रदेश में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद जय प्रताप सिंह से आबकारी विभाग ले लिया गया है. लेकिन उन्हें सिद्धार्थनाथ सिंह का स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है. चेतन चौहान को खेल विभाग से हटाकर सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: सीवर की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौत, CM योगी ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की 

आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक और स्वाति सिंह का कद बढ़ा है. ब्रजेश पाठक को विधि के साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है. आशुतोष टंडन से चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा से हटा कर नगर विकास जैसा बड़ा विभाग सौंपा गया है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह अफवाह भी थी कि स्वाति सिंह को हटाया जा सकता है लेकिन उन्हें महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में 72 घंटों में आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कैबिनेट मंत्री के रूप में महेंद्र सिंह को सूबे का पहला जल शक्ति मंत्री बनाया गया है. डॉ नीलकंठ तिवारी को पर्यटन संस्कृति और धर्मार्थ कार्य, कपिल देव अग्रवाल को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, राम नरेश को आबकारी, अनिल राजभर को पिछड़ा वर्ग, कमल रानी वरुण को प्राविधिक शिक्षा विभाग दिया गया है.