सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर प्रशासन को दिए निर्देश, कहा- क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा, कहा, माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता- सावधानी जरूरी, बसंत पंचमी की तरह लागू करें व्यवस्था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा, कहा, माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता- सावधानी जरूरी, बसंत पंचमी की तरह लागू करें व्यवस्था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi adityanath new

yogi adityanath (social media)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खास बैठक की. यहां पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं  की समीक्षा की. इसके साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 

Advertisment

निजी वाहनों से लोगों का हो रहा आगमन 

आगामी 12 फरवरी को महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर बड़ी भीड़ प्रयागराज पहुंचने वाली है. यहां पर हर दिशा से लोगों का पहुंचना लगा हुआ है. सार्वजनिक परिवहन के अलावा बड़ी संख्या में निजी वाहनों से लोगों का आगमन हो रहा है. स्नान पर्व पर के भीड़ बढ़ोतरी की संभावना है. इसके तहत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए.

बुजुर्गों का सहयोग करें

सीएम ने कहा, प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहे. पांच लाख से अधिक क्षमता से वाहन पार्किंग की व्यवस्था है. इसका उपयोग करें. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें. आवश्यकता के अनुसार, शटल बसों की उपयोग करें. इनकी संख्याओं को बढ़ाया जाए. लोगों को पार्किंग व्यवस्था के अनुपालन करके के लिए प्रेरित किया जाए. श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार बेहद जरूरी है. 

टोल के नाम पर जाम न लगने पाए

सड़कों पर वाहन की लाईन न लगे, कहीं भी ट्रैफिक जाम के हालात न हों, कहीं भी  सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए. वाहनों का मूवमेंट लगातार बनाने का प्रयास हो रहा है. सीएम योगी का कहना है कि प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनानकर रखा. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई जाए. इस तरह से टोल के नाम पर जाम न लगने पाए.

 

CM Yogi
      
Advertisment