उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख कर ठंड के मौसम में भी आपका खून खौल जाएगा. यहां सीएम योगी ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे थे. सीएम के जाते ही बांटे गए कंबल वापस ले लिए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले सीएम योगी ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे.
सीएम योगी कंबल बांटकर जैसे ही लौटे कि कंबल वापस ले लिए गए. प्रशासन ने इस मामले का अब संज्ञान लिया है. प्रशासन का कहना है कि मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि कंबल जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जिस स्कूटी पर बैठी थीं प्रियंका गांधी, पुलिस उसका काटेगी चालान, जानें क्यों
बताया जा रहा है कि गुरुवार को सीएम ने ट्रामा सेंटर और रैन बसेरा परिसर का निरीक्षण किया था. सीएम योगी ने कुछ तीमारदारों को यहां कंबल मुहैया कराया था. लेकिन हद तब हो गई जब सीएम योगी के जाते ही एक घंटे बाद कंबल वापस ले लिए गए.
रैन बसेरा और अस्पतालों के इस दौरे में उनके साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश, एसएसपी कलानिधि नैथानी और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे. सीएम ने आश्रय गृह में रह रहे बेघरों के लिए चिकित्सा सुविधा सुनिशअचित करने और उन्हें गर्म पानी की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था. उन्होंने अधिकारियों से बेघरों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया था.
Source : News Nation Bureau