मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्म दिन आज, सीएम योगी ने दी बधाई

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्म दिन आज, सीएम योगी ने दी बधाई

मुलायम सिंह यादव।( Photo Credit : फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर जिले स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के छोटे भाई व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी इस मौके को खास बनाने के लिए बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शर्मनाक : पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को 60 हजार रुपये के लिए बेच दिया

इसी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने ऐलान किया है कि नेताजी का जन्मदिन लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा. आज 11 बजे ओसीआर भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस सभा में मुलायम सिंह यादव के संघर्षों के बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जालौन : पिता को बेटा तब तक पीटता रहा जब तक वह मर नहीं गया

सपा कार्यकर्ता अस्पतालों में मरीजों को फल व मिठाईयां बांटेंगे. सीएम योगी ने सपा संरक्षक को जन्मदिन की बधाई दी. मुख्यमंत्री ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई. CM ऑफिस ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सक्रिय जीवन की मंगलकामना की है.

उत्त प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी ट्वीट करके मुलायम सिंह यादव को बधाई दी. उन्होंने लिखा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय  मुलायमसिंहजी यादव को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं...परम कृपालु परमात्मा से उतम स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा समृद्धि प्रदान करें ऐसी मंगलमय कामना करती हूँ .

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

CM Yogi mulayam-singh-yadav mulayam singh yadav birthday Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment