‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं और किसी ने छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं’, सीएम योगी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख

सीएम योगी ने एक रैली में कहा कि नया भारत किसी को नहीं छेड़ता हालांकि, जो हमें छेड़ेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. पहलगाम हमले पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

सीएम योगी ने एक रैली में कहा कि नया भारत किसी को नहीं छेड़ता हालांकि, जो हमें छेड़ेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. पहलगाम हमले पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM file 1

CM Yogi (ANI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में नया भारत किसी को नहीं छेड़ता. बावजूद इसके किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसको नहीं छोड़ेंगे. बता दें, सीएम योगी लखीमपुरखीरी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और हमले की निंदा की.

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- ‘दुकानदार का पहले धर्म पूछें फिर खरीददारी करें हिंदू’, पहलगाम हमले पर बोले नितेश राणे

भारत का सेवा, सुरक्षा, सुशासन मॉडल विकास पर आधारित है

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होगी. अराजकता के लिए कोई जगह नहीं होगी. भारत सरकार का सेवा, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल विकास पर बेस्ड है. गरीब कल्याण की योजना पर आधारित है. ये हर एक नागरिक की सुरक्षा पर आधारित है. अगर कोई भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा तो आज नया भारत जीरो टॉलरेंस नीति के साथ उसे उसकी भाषा में ही जवाब देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई इसे छेड़ता तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं है. 

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘सिंधु में पाकिस्तानियों का पानी बहेगा या उनका खून’, जल समझौता तोड़ने पर भड़के बिलावल भुट्टो

लोगों को जाति में बांटने का काम कर रहा है इंडी गठबंधन

सीएम योगी ने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या फिर इंडी गठबंधन के दल ये जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं. इन लोगों की राजनीति ऐसी है कि एक ओर तो ये लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं तो दूसरी ओर औरंगजेब और बाबार जैसे क्रूर बादशाहों का महिमामंडन करते हैं. औरंगजेब के बारे में सीएम योगी ने कहा कि ये क्रूर हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था. वह मंदिरों को तोड़ता था. विपक्षी नेता ऐसे हैं कि वे राणा सांगा की तो बुराई करते हैं लेकिन बाबर का महिमामंडन करते हैं.

ये खबर भी पढ़ें- ‘हम 30 वर्षों से आतंकियों को फंडिंग और समर्थन दे रहे हैं, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने फ्लो-फ्लो में उगल दिया सच

CM Yogi pahalgam Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment