सीएम योगी की बड़ी सौगात, जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मिलेगा बढ़कर मुआवजा

Jewar Airport: यूपी के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम जमीन देने वाले किसानों की अब बल्ले-बल्ले है. सीएम योगी ने उनको राहत देने के लिए मिलने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी कर दी है.

Jewar Airport: यूपी के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम जमीन देने वाले किसानों की अब बल्ले-बल्ले है. सीएम योगी ने उनको राहत देने के लिए मिलने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jewar Airport

Jewar Airport Photograph: (Social)

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम जमीन देने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सीएम आवास पर आयोजित संवाद में तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा दर 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का ऐलान कर दिया है. यह मुआवजा ब्याज सहित मिलेगा. सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित किसान परिवारों को व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के अवसर भी दिए जाएंगे.

Advertisment

जेवर एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इसका अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. यहां 9 दिसंबर को वेलीडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अगले साल अप्रैल से यहां से नियमित उड़ानें सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएंगी.

यीडा पर की सीएम ने चर्चा

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ को मंच पर बुलाकर भूमि अधिग्रहण और प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन पर चर्चा की. सीईओ ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लगभग सभी मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है. केवल उत्तराधिकार और वरासत के कुछ प्रकरण लंबित हैं. मुख्यमंत्री ने इन मामलों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए.

एयरपोर्ट के साथ 40 एकड़ में एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) हब भी बनाया जाएगा. यह क्षेत्र विमानों के रखरखाव का प्रमुख केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह इलाका औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों का केंद्र बनेगा.जेवर, जो कभी विकास से अछूता था, अब वैश्विक मानचित्र पर चमकेगा. उन्होंने बताया कि दो वर्षों में 1334 हेक्टेयर भूमि यानी करीब 3300 एकड़ का अधिग्रहण बिना विवाद के पूरा हुआ है. यह उपलब्धि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी.

UP News CM Yogi Adityanath jewar-international-airport Jewar Airport UP Farmers
      
Advertisment