सीएम योगी का बड़ा फैसला: यूपी के हर मंडल में बनेगा एक सैनिक स्‍कूल

सीएम योगी की पहल पर यूपी के हर मंडल में एक सैनिक स्‍कूल बनेगा. मुख्‍यमंत्री ने केन्‍द्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा हैं. प्रदेश सरकार की छात्रों को सस्‍ती और गुणवत्‍तापरक शिक्षा दिए जाने की पहल की हैं. यूपी में संचालित हो रहे है तीन सैनिक स्‍कूल.

सीएम योगी की पहल पर यूपी के हर मंडल में एक सैनिक स्‍कूल बनेगा. मुख्‍यमंत्री ने केन्‍द्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा हैं. प्रदेश सरकार की छात्रों को सस्‍ती और गुणवत्‍तापरक शिक्षा दिए जाने की पहल की हैं. यूपी में संचालित हो रहे है तीन सैनिक स्‍कूल.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : News Nation)

प्रदेश की योगी सरकार छात्रों को सस्‍ती और गुणवत्‍तापरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. खासकर छात्रों में शुरूआत से ही देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए मुख्‍यमंत्री ने मंडल स्‍तर पर सैनिक स्‍कूल बनाए जाने के लिए केन्‍द्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा है. अभी प्रदेश के मैनपुरी समेत तीन जिलों में सैनिक स्‍कूल संचालित किए जा रह हैं.  रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 31 सैनिक स्‍कूल संचालित किए जाते हैं. इनमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की पहल के चलते अन्‍य राज्‍यों की अपेक्षा यूपी में सैनिक स्‍कूल की संख्‍या अधिक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें :किसानों के बहाने अपनी राजनीति साध रहा विपक्ष : सिद्धार्थनाथ सिंह

यूपी में तीन सैनिक स्‍कूलों का संचालन किया जा रहा है. यूपी में अमेठी, झांसी, मैनपुरी में सैनिक स्‍कूल संचालित हो रहे है जबकि बागपत में सैनिक स्‍कूल का निर्माण प्रस्‍तावित है. यहां पर छात्रों को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा लखनऊ में यूपी सैनिक स्‍कूल का संचालन किया जाता है. यह सभी स्‍कूल सीबीएसई से मान्‍यता प्राप्‍त है. 

यह भी पढ़ें :पाकिस्‍तान में बजा यूपी का डंका, योगी सरकार की नीतियों को सराहा

हर मंडल में होगा सैनिक स्‍कूल 
उत्‍तर प्रदेश में 18 मंडल है. पिछले दिनो आम बजट के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में 100 सैनिक स्‍कूल बनाए जाने की प्रस्‍ताव रखा था. इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हर मंडल में एक सैनिक स्‍कूल स्‍थापित किए जाने का प्रस्‍ताव केन्‍द्र को भेजा है. 

जानकारों की मानें तो सैनिक स्‍कूल में दाखिले के बाद छात्र कम फीस में उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा हासिल करते हैं. ऐसे में योगी सरकार के प्रस्‍ताव से उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो अधिक फीस होने के चलते अपने बच्‍चों को अच्‍छे स्‍कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं. सैनिक स्‍कूलों की संख्‍या बढ़ने से ऐसे अभिभावकों के बच्‍चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi UP CM Yogi सीएम योगी यूपी-सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi big decision सैनिक स्‍कूल military school
      
Advertisment