सीएम योगी ने वनटांगिया गांवों के लोगों को दिए 'दिवाली' कई बड़े तोहफे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर रविवार को गोरखपुर और महराजगंज के वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर रविवार को गोरखपुर और महराजगंज के वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
सीएम योगी ने वनटांगिया गांवों के लोगों को दिए 'दिवाली' कई बड़े तोहफे

सीएम योगी ने वनटांगिया गांवों के लोगों को दिए 'दिवाली' कई बड़े तोहफे( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर रविवार को गोरखपुर और महराजगंज के वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे. इस अवसर पर सीएम योगी ने तोहफा देते हुए वनटांगिया ग्रामों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वनटांगिया ग्राम के 10 लाभार्थियों को 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत आवास के प्रमाण पत्र भी दिए. मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के अन्तर्गत निर्मित आवासों का फीता काटकर संबंधित का गृह प्रवेश भी कराया. गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से वार्ता कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया. 

Advertisment

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर और महराजगंज के वनटांगिया ग्रामों के 6 मुखियाओं को मिठाई और शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों की ओर से 'हैण्डवाश डे' कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण पर बच्चों को सम्मानित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि आज़ादी के बाद यह दीवाली किसी के लिए अच्छी आई है तो वो वनटांगिया ग्राम के लोग हैं और इसका असली आनंद इन्ही के लिए है. 

उन्होंने कहा कि 12 साल पहले वन विभाग और पुलिस विभाग इनका शोषण करता था. देश के लोगों को तो आज़ादी मिली थी लेकिन यहां के लोग गुलामी में कैद थे. 38 ऐसे गांवों को हमने राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया. पिछले सरकारों के समय में पर्व और त्योहार उनके लिए संकट और शोक बन जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर की 5 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत इन सभी गावों में कुल 791 आवास का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके तहत 694 आवासों का निर्माण हो चुका है और 97 निर्माणाधीन है. 

सीएम योगी ने बताया कि 2 साल पहले इन गांवों में पक्का मकान, शौचालय, पेंशन, हैण्डपम्प, सड़क, बिजली आदि की सुविधा नहीं थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब यह सुविधाएं दी हैं. यहां के बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म, बैग और स्वेटर आदि भी उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छी सोच के साथ यदि अच्छा काम किया जाये तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 38 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेद-भाव के सभी के विकास हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को खुशहाल बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है.

Source : डालचंद

Advertisment