CM Yogi on Murshidabad Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कहा कि दंगाईयों का उपचार ही डंडा है. उन्होंने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. सीएम योगी ने हरदोई की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को याद कीजिए. हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था.
दंगाईयों का उपचार ही डंडा- सीएम योगी
हरदोई की एक जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, दंगाईयों का उपचार ही डंडा हैं. आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री खुश हैं दंगाईयों को शांति दूत कहती हैं, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. सीएम योगी ने कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर इन इन लोगों ने दंगाईयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है, पूरा मुर्शिदाबाद पूरे एक सप्ताह से जल रहा है. लेकिन सरकार मौन है.
सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश देने के लिए बंगाल हाईकोर्ट का आभार भी जताया. सीएम योगी ने कहा कि हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती कर वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा करने के लिए कदम उठाया और अब केंद्रीय बल वहां तैनात हैं.
कांग्रेस और टीएमसी पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि, मुर्शिदाबाद के दंगों पर सब लोग मौन हैं. कांग्रेस मौन है, टीएमसी मौन है, समाजवादी पार्टी मौन है. वे धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ था वे उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए भारत की धरती पर क्यों बोझा बने हुए हो.