logo-image

गोरखपुर में चलेगी मेट्रो, CM योगी आदित्यनाथ ने देखा प्रजेंटेशन

गोरखपुर मेट्रो रेल परियोजना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में मेट्रो से संबंधित कार्यों का प्रजेंटेशन देखा.

Updated on: 04 Jan 2020, 08:45 AM

लखनऊ:

गोरखपुर मेट्रो रेल परियोजना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में मेट्रो से संबंधित कार्यों का प्रजेंटेशन देखा. प्रजेंटेशन देखने के बाद सीएम ने कहा कि गोरखपुर में लाइट मेट्रो ज्यादा सफल रहेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी को निर्देश दिया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ही मेट्रो स्टेशन बनाया जाए. जिससे रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा रहे.

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा : गोरखपुर में 12 माह में एक हजार से ज्यादा बच्चों की मौत

बता दें कि गोरखपुर में लाइट मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. जो सभी स्टेशन एलिवेटिड होंगे. इस पर करीब 4589 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पहला कॉरिडोर श्याम नगर से सेवई बाजार तक 15.14 किमी लंबा होगा, जिसमें 14 स्टेशन बनेंगे. प्रस्ताव तैयार करने में ये अनुमान लगाया गया है कि साल 2014 में 1.55 लाख लोग हर रोज इसमें सफर करेंगे. ये संख्या साल 2031 में बढ़कर 2.05 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि साल 2041 तक इसमें 2.73 लाख लोग हर रोज सफर कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- CAA Protest: मेरठ में नमाज के बाद लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, एक गिरफ्तार

दूसरा कॉरिडोर BRD मेडिकल कॉलेज से मौसड़ के बीच बनाया जाएगा. जो 12.70 किमी लंबा होगा. इसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं. अनुमान है कि करीब 1.24 लाख लोग इसमें हर रोज सफर कर सकेंगे. जबकि 2031 में बढ़कर ये संखया 1.73 लाख होगी. वहीं 2041 तक करीब 2.19 लाख लोग रोज सफर कर सकेंगे.