सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया इस 'रक्तबीज' से पैदा होते हैं रोज नए 'राक्षस'

योगी ने चित्रकूट के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक करके स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Cabinet Meeting : नोएडा में 2682 करोड़ की मेट्रो परियोजना को मंजूरी

योगी आदित्यनाथ (फाइल)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक को 'रक्त बीज' बताते हुए शनिवार को कहा कि इस बीज से नये..नये ‘राक्षस’ पैदा होते थे. योगी ने चित्रकूट के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक करके स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्लास्टिक व पॉलीथीन मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए जूट के थैलों का वितरण किया.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्लास्टिक के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक एक रक्तबीज है, इस बीज से नये-नये राक्षस पैदा होते थे.' उन्होंने कहा, 'प्लास्टिक से फायदे कम नुकसान अधिक हैं. हमें संकल्प लेना होगा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से देश व प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा.’ योगी ने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में सरकार के अलावा जन सहभागिता की भी आवश्यकता है.

उन्होंने चित्रकूट जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन कामतानाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना की. श्री कामतानाथ प्रथम मुखार बिन्दु मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन किये. उन्होंने भरत मिलाप मंदिर के पास वृक्षारोपण करने के साथ ही लक्ष्मण पहाड़ी पर पीपीपी परियोजना द्वारा निर्मित रोपवे का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री रोपवे से लक्ष्मण पहाड़ी गये, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि यहां पर और विस्तारीकरण की कार्ययोजना बनायी जाय ताकि पर्यटक व तीर्थयात्री अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें-बेटे हमजा को अल कायदा की कमान देने के लिए ओसामा ने ऐसे किया था तैयार, यूएस ने रखा था बड़ा इनाम

उन्होंने सोनेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारम्भ किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर ईमानदारी पूर्वक बच्चों को शिक्षण कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर पान, गुटका आदि मादक पदार्थ पर अभियान चलाकर इन्हें प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों के मध्य फलों का वितरण किया तथा दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति व उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें-मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि

HIGHLIGHTS

  • चित्रकूट दौरे पर थे योगी आदित्यनाथ 
  • CM योगी ने प्लास्टिक को बताया रक्तबीज 
  • सोनपुर में किया प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन
Cm Yogi Adithyanath Rakt Beez Yogi Adithyanath plastic waste
      
Advertisment