जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेराफेरी के जरिए ऐसे ऑप्शन में कमाया 43,000 करोड़ रुपए का मुनाफा
योगी सरकार की पहल : अब गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम
दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ
तमाम चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर आम के बागवानों ने किया शानदार प्रदर्शन : सीएम योगी
Ops Sindoor: सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, इन तीन देशों को साथ में भारत ने हराया, डिप्टी आर्मी चीफ ने किया खुलासा
‘संस्कृत मंत्रों को आखिर कौन ही समझ पाता है’, तमिलनाडु के मंत्री ने पूछा- क्या इस भाषा में प्रेम का इजहार कर सकते हैं
पूजा भट्ट नए पॉडकास्ट के जरिए बताएंगी इंडस्ट्री के सुने-अनसुने किस्से
Breaking News: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बंद हुआ पैदल मार्ग
भारत बनाम इंग्लैंड : दोहरे शतक के बाद माता-पिता से मिली सराहना, भावुक हुए शुभमन गिल

कश्मीर भारत में है, तो उसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संघर्ष और बलिदान: सीएम योगी

आज जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आज जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

author-image
Shravan Shukla
New Update
CM Yogi pays tribute to Dr SP Mukherjee on his birth anniversary

CM Yogi pays tribute to Dr SP Mukherjee on his birth anniversary( Photo Credit : Twitter/ePatrakaar)

आज जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. माल्यार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई अन्य बीजेपी नेता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश शासन की तरफ से भारत माता के इस सपूत को उनकी सेवाओं के लिए कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वे महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ समाजसेवी थे. 

Advertisment

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने पूरा किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि कश्मीर अगर आज भारत का हिस्सा है तो उसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संघर्ष और बलिदान है. उन्होंने आज़ाद भारत में नारा दिया कि एक देश में 2 प्रधान, 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे. उस सपने को PM मोदी के नेतृत्व में पूरा करने में मदद मिली है.

ये भी पढ़ें: CAG का खुलासा-केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुनाफ़े में चल रही है दिल्ली सरकार

सच्चे सेनानी थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक सच्चे सेनानी की तरह उन्होंने काम किया.

HIGHLIGHTS

  • सीएम योगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
  • सीएम योगी ने उनकी प्रतिम पर अर्पित किये पुष्प
  • एक सच्चे सेनानी की तरह उन्होंने काम किया: योगी
Yogi Adityanath shyama prasad mukherjee योगी आदित्‍यनाथ कश्मीर भारत में
      
Advertisment