logo-image

CM योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के लिए खोला खजाना, 20 परियोजनाओं की दी सौगात

मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-5 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है.

Updated on: 03 Mar 2020, 02:49 PM

नोएडा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन में 1452 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपये के10 परियोजनाओं (Noida Project) का शिलान्यास किया. इनमें तीन परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका लोकार्पण तो कर दिया है, लेकिन संचालन में एक माह का समय लगेगा. इसके अलावा सेक्टर-38 ए में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-5 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है.

यह भी पढ़ें- कथावाचक संत देवकीनन्दन ठाकुर समेत आधा दर्जन पर FIR दर्ज, महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का है आरोप

नोएडा कवेंशन एवं हैबीटेड सेंटर होंगे विकसित

इसकी अनुमानित लागत 686 करोड़ रुपये है. प्राधिकरण सेक्टर-34 में 97 हजार वर्गमीटर भूखंड पर नोएडा कवेंशन एवं हैबीटेड सेंटर विकसित करने जा रहा है. इसके अंतर्गत व्यावसायिक हब, सांस्कृतिक मनोरंजन के अलावा विभिन्न कार्यालय स्थापित किए जाएंगे. परियोजना में बाह्य क्षेत्र में एलईडी लाइट लगभग 0.5 मेगावाट सोलर पावर जनरेट किया जाएगा. विद्युत वाहनों की चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे. परियोजना स्थल को मेट्रो रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. इसमें आडिटोरियम, कन्वेशनल हॉल, व्यावसायिक हब भी विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक फर्जी फतवा, अंदर लिखी बातें जानकर रह जाएंगे हैरान

231 एमएलडी क्षमता क्रियाशील 

वाप्कोस द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार 2021 तक 411 एमएलडी क्षमता के एसटीपी नियोजित किए जाने लगेगा. जिसके दृष्टिगत वर्तमान में 231 एमएलडी क्षमता क्रियाशील है. मास्टर प्लान 2021 के अनुसार 180 एमएलडी क्षमता के एसपीटी का निर्माण किया जाना शेष है. सेक्टर-151 ए में गोल्फ कोर्स विकसित किया जाएगा. गोल्फ कोर्स परिसर में क्लब, मिटिंग हाल्स, पार्क आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

74 हजार एलईडी लाइट लगाई जा चुकी है

पथ प्रकाश के अब तक 74 हजार एलईडी लाइट लगाई जा चुकी है. उक्त परियोजना के तहत 21946 एलईडी स्ट्रीट स्थापित की जाएंगी. उक्त परियोजना की लागत 8.32 करोड़ रुपये है. सेक्टर-123 में 80 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इस एसटीपी से सेक्टर-62 से 79, 112, 113, 115, 122, ग्राम सोरहखा, पर्थला खंजरपुर, मामूरा, ङिाजारसी आदि से निकलने वाले सीवर को शोधित किया जाएगा. पर्थला चौक पर अधिकांश समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इसे जाम मुक्त बनाने के लिए एमपी-3 के सामानान्तर फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके निर्माण में 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उक्त के निर्माण होने से सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के निवासियों को सुगमता होगी.

मल्टीलेवल कार पार्किंग तैयार

 सेक्टर-38 ए में 230186 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 580 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग तैयार की गई है. इसकी क्षमता 7000 कारों की है. इसमें दो बेंसमेंट ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह फ्लोर निर्मित किए गए हैं. सेक्टर-39 में 14732 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जिला अस्पताल का निर्माण 344 करोड़ से तैयार किया गया. इसमें 200 बेड के अलावा 40 बेड का ट्रामा सेंटर भी तैयार किया गया है. 72 आवास भी बनाए गए हैं. तीन मंजिला बेसमेंट पार्किंग भी है.