उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को तमंचा लेकर एक शख्स अंदर जाने का प्रयास करता हुआ पकड़ा गया।
इस ख़बर के साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में तमंचे के साथ पकड़े गए युवक को गौतमपल्ली थाने ले जाया गया।
क्रवार 11.40 बजे कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास के ठीक पहले बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध दिख रहे युवक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाराबंकी जिले के रामनगर का निवासी प्रमोद सोनी है। प्रमोद का कहना है कि उसकी शादी 2012 में हुई थी और तभी से उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है। पत्नी द्वारा प्रमोद पर आए दिन झूठे मुकदमे लिखवाए जाते हैं, जिसकी वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती है। पत्नी के उत्पीड़न की वजह से उसने मदद की गुहार कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी लगाई है लेकिन किसी ने उसकी परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया।
उसने प्लान बनाया था कि वह सीएम को अपनी परेशानी बताने के बाद आत्महत्या कर लेगा।
Source : News Nation Bureau