/newsnation/media/media_files/2025/09/10/cm-yogi-2025-09-10-22-59-59.jpg)
cm yogi Photograph: (Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार को आयोजित 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'जब भी चुनौतियां आती हैं, वे अपने साथ अवसर भी लाती हैं. अमेरिका का यह फैसला सिर्फ एक देश का निर्णय है, जबकि हम यूएई, यूके और अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.'
उच्च स्तरीय समिति का हो चुका है गठन
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो टैरिफ से उत्पन्न स्थिति की निगरानी कर रही है और उद्योगों को राहत देने के उपाय सुझा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत के लिए कई देशों के बाजार खुलेंगे, जिससे निर्यातकों को और अवसर मिलेंगे.
सीएम योगी ने देश-विदेश से आए कालीन उद्यमियों और निर्यातकों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पहले भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का कार्पेट उद्योग लगभग बंदी के कगार पर था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस उद्योग को नई जान मिली है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही को कालीन उद्योग का केंद्र बनाते हुए यहां कार्पेट एक्सपो मार्ट की स्थापना की गई, जिससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली. उन्होंने बताया कि जब पहला एक्सपो आयोजित हुआ था, तब विदेशी खरीदारों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन अब 88 देशों से तीन से चार सौ फॉरेन बायर्स यहां आ रहे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय कालीनों की मांग लगातार बढ़ रही है.
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना और एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी ने प्रदेश को नई आर्थिक पहचान दी है. उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे गुणवत्ता और डिज़ाइन पर ध्यान दें ताकि 'मेड इन यूपी' ब्रांड को वैश्विक स्तर पर और मजबूती मिले.
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी निर्यातकों, खरीदारों और कारीगरों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भदोही का कालीन उद्योग जल्द ही विश्व बाजार में 'ग्लोबल ब्रांड' के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.