सड़कों पर गड्ढे दिखे तो अफसरों पर होगी कार्रवाई : CM योगी

विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बहराइच और श्रावस्ती जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दिया है.

विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बहराइच और श्रावस्ती जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP ने शिक्षा को लेकर दिल्ली से ली प्रेरणा, सरकारी स्कूलों की सूरत संवारने का अभियान शुरू

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बहराइच और श्रावस्ती जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार से कमी नहीं है. इसके बावजूद भी जो अफसर बार-बार प्रोजेक्ट का रिवाइज एस्टीमेट भेजेकर उसमें देरी का कारण बनेंगे, गुणवत्ता के साथ समझौता करेंगे उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. सीएम योगी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

30 नवंबर तक सड़कें गड्ढामुक्त करने का आदेश

Advertisment

सीएम ने कहा कि 30 नवंबर तक यदि सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुईं तो जिला स्तर पर एक टीम गठित करके जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि जवाबदेही तय करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाए. सीएम ने थारू जनजाति के लोगों को पीएम आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने किसानों के गन्ना भुगतान में लापरवाही करने पर बहराइच की चिलवरिया चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के मामले में उप्र अव्वल

मुख्यमंत्री ने जिले स्तर पर बैंकर्स कमेटी तथा जिला उद्योग बन्धु की बैठक निर्धारित समय से कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे बैंकों के माध्यम से ऋण की उपलब्धता तथा उद्यमियों की समस्याओं का समय से निदान होगा. जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा तथा लोग स्वावलम्बन और आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बोले, 'हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे'

इससे युवाओं को मुद्रा योजना व स्टार्टअप योजना का लाभ उठाने में भी सहूलियत होगी. उन्होंने रोजगार मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करके रोजगार मेले के आयोजन पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 10 लाख रुपए से ऊपर की योजनाओं के लिए ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण पर मायावती ने जताई चिंता, कहा...

इस सम्बन्ध में ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों का ऑडिट भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त की कार्यवाही ई-टेण्डरिंग या जेम पोर्टल से ही करायी जाए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Yogi Adityanath CM Yogi uttar-pradesh-news
Advertisment