सीएम योगी ने 7वें वेतनमान के एरियर को दी मंजूरी, जानिए कब मिलेगी दूसरी किश्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें वेतनमान और जुलाई से दिसंबर 2016 तक महंगाई भत्ते के एरियर की दूसरे किश्त के भुगतान को मंजूरी दे दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सीएम योगी ने 7वें वेतनमान के एरियर को दी मंजूरी, जानिए कब मिलेगी दूसरी किश्त

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें वेतनमान और जुलाई से दिसंबर 2016 तक महंगाई भत्ते के एरियर की दूसरे किश्त के भुगतान को मंजूरी दे दी है. सरकार के खजाने पर इससे 8,500 करोड़ रुपये का भार आएगा.

Advertisment

प्रदेश के करीब 27 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. भुगतान इस माह के अंत तक हो सकता है.

राज्य वेतन समिति की सिफारिश पर सरकार ने कर्मियों को वेतन का नकद भुगतान जनवरी 2017 से शुरू किया था. एक जनवरी से दिसंबर 2016 तक बकाया वेतन व जुलाई से दिसंबर तक महंगाई भत्ते का आधा एरियर वित्त वर्ष 2018-19 और बाकी 50 प्रतिशत 2019-20 में करने का फैसला हुआ था.

पहली किस्त का भुगतान किया जा चुका है. दूसरी किस्त के 50 फीसदी डीए का भुगतान GPF, PPF या एनएससी तथा बाकी 20 प्रतिशत आयकर कटौती के बाद नकद भुगतान करने की बनाई गई है. इस संबंध में वित्त विभाग जल्द ही शासनादेश जारी करेगा.

Source : News Nation Bureau

latest-news seventh pay commission News yogi adityanath news seventh pay commission CommanManIssue hindi news arear Comman Man Issue
      
Advertisment