/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/23/78-akhilesh-yadav.jpg)
File Photo- Getty images
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर विधायकों की अहम बैठक के बाद कड़ा फैसला सुनाते हुए शिवपाल समेत 4 मंत्रीयों को बर्खास्त कर दिया है।
मंत्रिमंडल से बाहर होने वाले नेताओं में शिवपाल यादव के अलावा पर्यटनमंत्री ओमप्रकाश सिंह, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शादाब फातिमा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय शामिल हैं।
इस बैठक के दौरान सीएम अखिलेश अमर सिंह को लेकर बहुत नाराज़ दिखे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी अमर सिंह के साथ है, उनको हटाया जाएगा। अमर सिंह की वजह से पार्टी में झगड़ा शुरू हुआ है वो पार्टी में वैचारिक मतभेद पैदा कर रहें हैं। पार्टी में अमर सिंह और मैं एक साथ नहीं रह सकते, इसलिए लोग अपना अपना रास्ता चुन लें।
CM said in the meeting that whoever is close to Amar Singh cannot be in my cabinet: Raju Yadav, Mainpuri MLA pic.twitter.com/cAwFsK69dM
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2016
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव मेरे नेता हैं और रहेंगे। मैं पार्टी में ही रहूंगा, पार्टी तोड़ने की बात ग़लत है। मैं रथ भी चलाऊंगा और जयंती समारोह में भी जाऊंगा। नेताजी के जन्मदिन के पहले उन्हें एक्सप्रेस वे का तोहफा दूंगा'
रविवार को बुलाई गई इस बैठक में शिवपाल सर्मथकों को नहीं बुलाया गया था, साथ ही बैठक में फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
ये भी पढ़ें- अखिलेश मेरा फोन भी रिसीव नहीं करते: मुलायम
कैबिनेट से हटाए जाने के बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने 24 अक्टूबर को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
Source : News Nation Bureau