यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आई है. यहां पर एक शख्स को सरेआम गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को शख्स को घर के बाहर गोलियों से छलनी कर कर दिया. वहीं बाइक पर सवार आरोपी हवाई करके फरार हो गए. ऐसा बताया जा रह है कि दो पक्षों के बाद पुराना विवाद चल रहा था. 60 लाख के प्रॉपर्टी विवाद के साथ थाने में मीट कटान की शिकायत के साथ कई विवाद दोनों पक्षों के बीच काफी समय से थे. सात दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष ने गोली मारने की धमकी दे दी थी.
हथियारबंद हमलावारों ने अबरार को पहले घेर लिया
जिसे गोली मारी गई वह 45 वर्षीय हाजी अबरार कुरैशी है. यह कपड़ा कारोबारी था. लिसाड़ी रोड पर अबरार क्लॉथ और सोफिया टेक्सटाइल नाम की उसकी दो दुकानें थीं. हाजी अबरार शुक्रवार शाम करीब चार बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. घर के पास गली में हथियारबंद हमलावारों ने अबरार को पहले घेर लिया गया. पहले उसके सीने में गोली मारी गई. इस दौरान आरोपी ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद अबरार को लोग अस्तपाल ले गए. मगर डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.
मकान का सौदा 60 लाख रुपये में किया गया था
छानबीन में सामने आया है कि अबरार का गली के निवासी मीट कारोबारी मोबीन और उसके भाई से विवाद चल रहा था. मोबीन के खिलाफ अबरार ने थाने में अवैध पशु कटान की शिकायत हफ्तेभर पहले दी थी. दूसरी ओर अबरार ने गली में ही सलीम से एक मकान का सौदा 60 लाख रुपये में किया गया था. इस मकान को मोबीन के भाइयों फुरकान और इमरान ने कुछ अधिक रकम देकर खरीद लिया. इसको लेकर लगातार विवाद चल रहा था. सात दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. ऐसा बताया जा रहा था कि मोबीन उसके बेटे उजैर और भाइयों मुस्तकीम, फुरकान इमरान सबने मिलकर हत्या कर दी.