logo-image

बारात में हो रही थी घुड़चढ़ी, नाचने को लेकर झड़प में 4 घायल

मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.

Updated on: 27 Nov 2020, 12:17 PM

मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरनगर में एक बारात में नाचने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में घटी.

मंसूरपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कुशलपाल सिंह के अनुसार, मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.

एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों गुटों के और लोग इसमें शामिल हो गए, जिससे हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें डंडों और तेज धार वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने कहा कि हरदीप, सुरेंद्र, सोनू और काजल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है.