Advertisment

बारात में हो रही थी घुड़चढ़ी, नाचने को लेकर झड़प में 4 घायल

मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Marriage Scuffle

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

मुजफ्फरनगर में एक बारात में नाचने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में घटी.

मंसूरपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कुशलपाल सिंह के अनुसार, मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.

एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों गुटों के और लोग इसमें शामिल हो गए, जिससे हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें डंडों और तेज धार वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने कहा कि हरदीप, सुरेंद्र, सोनू और काजल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Group Clash झड़प नाच dance injured घायल Marriage Party शादी Baraat
Advertisment
Advertisment
Advertisment