Advertisment

नागरिकता विधेयक के विरोध में मदरसा छात्रों ने मार्च निकालने की कोशिश की

लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने विरोधस्वरूप सड़क पर नमाज पढ़ी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Police

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में उतर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित देवबंद थाना क्षेत्र में मदरसा छात्रों ने एक संयुक्त मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने विरोधस्वरूप सड़क पर नमाज पढ़ी. देवबंद स्थित दारूल उलूम के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी ने बुधवार शाम हुए इस प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन का दारूल उलूम देवबंद और देवबंद के किसी भी मदरसे से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें-  नई बाइक लेना चाह रहे हैं तो एक बार जानें Bajaj की इस दमदार किफायती bike के बारे में

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका (प्रदर्शन का) विरोध करते हैं.’’ गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में बुधवार शाम बडी संख्या में मदरसा छात्र और कथित तौर पर देवबंद के कुछ लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने सड़क पर यातायात अवरूद्ध कर दिया और सड़क पर ही नमाज पढ़ी. 

Source : Bhasha

MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment