नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में उतर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित देवबंद थाना क्षेत्र में मदरसा छात्रों ने एक संयुक्त मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने विरोधस्वरूप सड़क पर नमाज पढ़ी. देवबंद स्थित दारूल उलूम के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी ने बुधवार शाम हुए इस प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन का दारूल उलूम देवबंद और देवबंद के किसी भी मदरसे से कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें- नई बाइक लेना चाह रहे हैं तो एक बार जानें Bajaj की इस दमदार किफायती bike के बारे में
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका (प्रदर्शन का) विरोध करते हैं.’’ गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में बुधवार शाम बडी संख्या में मदरसा छात्र और कथित तौर पर देवबंद के कुछ लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने सड़क पर यातायात अवरूद्ध कर दिया और सड़क पर ही नमाज पढ़ी.
Source : Bhasha