/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/06/chotrakoot-11.jpg)
वीडियो ग्रैब( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
महिला अपराध के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है. अब एक नया मामला चित्रकूट का सामने आया है. चित्रकूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर डांस कर रही एक युवती को गोली मार दी गई. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
डांस के दौरान मारी गोली
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर कुछ युवतियां बैठी हुई हैं. दो युवती डांस कर रही हैं. सभी एक आदमी वहां आता है. वह स्टेज पर बैठी युवती से बात करती है. कुछ ही देर में गोली चल जाती है. युवती गोली लगते ही स्टेज पर गिर जाती है. गोली चलते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो जाता है.
जंगलराज का शिकार उत्तर प्रदेश की बेटियां लगातार अराजकता अपराध का शिकार बन रही है।
प्रदेश का कोई जिला कोई कस्बा कोई गांव महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।
चित्रकूट में फायरिंग से घायल युवती समेत तीन लोग इसी कड़ी का हिस्सा हैं। pic.twitter.com/b71bnAdAEG
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 6, 2019
उन्नाव कांड से लोगों में गुस्सा
उन्नाव कांड के बाद से यूपी पुलिस के खिलाफ लोग काफी गुस्से में हैं. उन्नाव कांड के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. उन्नाव गैंगरेप मामले में यूपी की योगी सरकार के एक मंत्री ने एक विवादित भी दे दिया. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते.
उन्नाव गैंगरेप मामले में सरकार का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश के खाद्य, रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि जब समाज है तो समाज में यह कह देना कि क्राइम 100% नहीं होगा, ये श्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम ने भी दे पाई हो.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो