Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

चिन्मयानंद मामला : भाजपा के 2 नेता एसआईटी के रडार पर

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के रडार पर अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता आ गए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के रडार पर अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता आ गए हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
चिन्मयानंद मामला : भाजपा के 2 नेता एसआईटी के रडार पर

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के रडार पर अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता आ गए हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता वसूली मामले के तीन आरोपियों में से एक संजय सिंह के साथ करीबी संपर्क में रहे हैं. एसआईटी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को वीडियो रिकॉर्डिग के बारे में विक्रम के जरिए पता चला था. विक्रम मामले का एक अन्य आरोपी है.

Advertisment

कथित रूप से उन्होंने संजय से वीडियो रिकॉर्डिग हासिल करने और संभवत अपना राजनीतिक हित साधने के लिए इसका उपयोग करने की कोशिश की थी. वे यहां तक कि वीडियो हासिल करने के लिए रुपये भी देना चाहते थे.

और पढ़ें:जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए साल की सबसे अच्छी खबर, आईसीसी ने टीम पर लगा बैन हटाया

एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा, 'ये नेता आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में थे और हम उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं.'

दोनों नेता 30 अगस्त को राजस्थान के दौसा जिले में बालाजी मंदिर के पास उसी होटल में उपस्थित थे, जहां चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने के एक सप्ताह बाद लापता छात्रा बरामद हुई थी.

पीड़िता जिस कॉलेज में पढ़ती थी, उसके दो कर्मचारियों से भी एसआईटी पूछताछ कर रही है.

पीड़िता ने अपने बयान में कॉलेज के प्रधानाचार्य, सचिव और वार्डन का भी उल्लेख किया था और यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है.

इस मामले को देख रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की विशेष पीठ ने एसआईटी द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त किया है.

और पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की, सर्च अभियान जारी

एसआईटी दो मामलों की जांच कर रही है और चिन्मयानंद के आश्रम में संचालित कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की शिकायत के आधार पर उसने 20 सितंबर को चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया था.

पीड़िता ने सबूत के तौर पर 40 वीडियो पेश किए थे. दूसरा मामला वलूसी से संबंधित है, जिसमें एसआईटी ने पीड़िता और उसके दोस्त संजय, विक्रम और सचिन को गिरफ्तार किया था.

Chinmayananda Case chinmayanada Ex BJP MP Chinmayanand
      
Advertisment