पिज्जा पार्टी के लिए बच्चों ने रची किडनैपिंग की साजिश, घरवालों से मांगे 2.60 लाख की फिरौती

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन नाबालिग बच्चों ने पिज्जा पार्टी के लिए अपने ही अपहरण की प्लानिंग कर ली और घरवालों से 2.60 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन नाबालिग बच्चों ने पिज्जा पार्टी के लिए अपने ही अपहरण की प्लानिंग कर ली और घरवालों से 2.60 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pizza

पिज्जा पार्टी के लिए बच्चों ने रची किडनैपिंग की साजिश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां पिज्जा पार्टी के लिए बच्चों ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी. बच्चों ने ऐसी कहानी रची कि घरवालों को भी पहले लगा कि उनके बच्चे किडनैप हो गए. हालांकि पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया. बता दें कि पूरी घटना गोरखपुर के सहजनवा का है. जहां तीन नाबालिगों ने इसकी प्लानिंग की. जिनकी उम्र महज 13 साल, 15 साल और 16 साल बताई जा रही है. 

पिज्जा पार्टी के लिए रची साजिश

Advertisment

घटना के बारे में जानकारी देते हुए 13 साल के नाबालिग ने बताया कि उसकी बुआ का बेटा नोएडा रहता था और वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. जब उसके पापा काम के लिए विदेश चले गए तो वह गोरखपुर वापस लौट आया. जिसके बाद हम दोनों भाइयों की दोस्ती रानू से हो गई.

हैरान कर देने वाली किडनैपिंग

मोनू नोएडा से आया था तो उसे पिज्जा बर्गर बहुत पसंद था. ये लोग हमेशा पिज्जा बर्गर खाते रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से घरवालों ने पैसे देना बंद कर दिया था. जिस वजह से हम बाहर का पिज्जा बर्गर नहीं खा पा रहे थे. जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर किडनैपिंग का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें- UP News: अयोध्या सांसद के बेटे के खिलाफ दर्ज FIR, अपहरण और मारपीट का आरोप

घरवालों से मांगा 2.60 लाख रुपये

दरअसल, सोनू के पापा ने हाल ही में एक जमीन बेची थी, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये थी. इसी को ध्यान में रखकर हमने किडनैपिंग का प्लान बनाया और 2.60 लाख रुपये फिरौती मांगी. सोनू और मोनू दोनों भाई रानू के बाइक में बैठकर जीरो प्वाइंट कालेसर चले गए और फिर घरवालों को अपहरण की सूचना दी. मोनू ने अपनी बुआ यानी सोनू की मां को बताया कि कुछ लोग सोनू को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए.

सच जानकर पुलिस ने पकड़ लिया सिर

जिसके बाद किडनैपर  बनकर मोनू ने ही सोनू की बात घरवालों से करवाई. जब घरवालों को इसकी सूचना मिली तो वह घबरा गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और घेराबंदी कर तीनों को कलेसर के पास से पकड़ लिया. जब पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो सभी सच जानकर हैरान रह गए. 

hindi news UP News today uttar pradesh news kid planning for kidnapping for pizza party
Advertisment