/newsnation/media/media_files/2025/09/14/cm-yogi-invest-up-2025-09-14-21-03-33.jpg)
CM Yogi Adityanath Photograph: (Social)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की है कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द ही स्मार्टफोन दिए जाएंगे और साथ ही उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संबंधित यह जानकारी साझा की.
75 जिलों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ के केजीएमयू में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में खासतौर से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. दरअसल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जाएगा. इसके अलावा पीएम ने 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' की शुरुआत भी की, जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं
उधर, केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ बच्चों का अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और पोषाहार का वितरण भी किया. इसी दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की बात भी कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सही समय पर भुगतान किया जाएगा और उन्हें बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाने की बात भी उन्होंने इस अवसर पर की.
हर जिले में लगेंगे मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
सीएम ने इस अवसर पर यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में 20,324 स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें ओरल, स्तन व सर्वाइकल कैंसर और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी. साथ ही ब्लड प्रेशर, एनीमिया और डायबिटीज की जांच भी फ्री में की जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 507 ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात भी कही.