मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार ली Selfie

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार ली Selfie

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार ली Selfie( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की. मुख्यमंत्री ने गंगा के किनारे सीसामऊ में सेल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया. इस दौरान वह स्टीमर से उतरे और एक सेल्फी ली. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से योगी आदित्यनाथ की सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. जिस पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निजी तौर पर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को लेकर रुढ़िवादी माना जाता है, फिर भी वह डिजिटल युग में विभिन्न नीतियों व कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहे हैं. वह लोगों को अपने साथ सेल्फी लेने से मना करते हैं.

यह भी पढ़ेंः 2024 तक देश में एक भी घुसपैठिया नहीं रहेगा- अनिल राजभर

दिसंबर 2017 में आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनके आधिकारिक निवास कालीदास मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों को सेल्फी लेने से प्रतिबंधित कर दिया था. इसे लेकर राज्य पुलिस ने रोड के शुरू होने की जगह पर एक संकेत लगाया था. इसमें कहा गया कि वीआईपी इलाके में तस्वीरें क्लिक करना व सेल्फी लेना अपराध है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना के बाद इसे हटा दिया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Uttar Pradesh kanpur Cm Yogi Adithyanath CM Yogi Selfie
Advertisment