/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/10/yogiani-912638645-6-97-5-13.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का आज आगरा में निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया है. जगन प्रसाद गर्ग आगरा पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. अंतिम सम्मान में कई गणमान्य लोग आए थे. सभी ने मिलकर जगन प्रसाद को अंतिम विदाई दी. इस आकस्मिक निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका निधन हृदय घात से हुआ है. वह आगरा से पांच बार विधायक रह चुके थे.
Chief Minister Yogi Adityanath pays last respects to Jagan Prasad Garg, BJP MLA from Agra, who passed away earlier today. pic.twitter.com/hSziWBhto9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2019
यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद बोले चुनाव आयोग, चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार हो होंगे
उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था. बता दें कि जगन प्रसाद राजनीतिक के अलावा सामाजिक कामों को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं.
Source : News Nation Bureau