logo-image

Teachers Day पर सीएम योगी ने प्रदेश के 31 शिक्षकों को किया सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 31 शिक्षकों को आज सम्मानित किया है.

Updated on: 05 Sep 2019, 02:22 PM

लखनऊ:

शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 31 शिक्षकों को आज सम्मानित किया है. इससे पहले लखनऊ में गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई और सम्मान पाने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. सम्मान पाने वाले टीचर्स की पूरी लिस्ट यहां देखिए...

राज्य अध्यापक पुरस्कार
1 - विजय कृष्ण सारस्वत, प्रधानाचार्य, गांधी इंटर कॉलेज मथुरा.
2 - शुभा वाशिंगटन, प्रधानाचार्य, बाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज.
3 - अनिल वशिष्ठ, प्रधानाचार्य, रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज आगरा.
4 - डॉ राम धीरज शुक्ला, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज प्रयागराज.
5 - डॉ राकेश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी.
6 - डॉ दिवाकर मिश्रा, प्रवक्ता बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नी गंज कानपुर नगर.
7 - डॉ भुदेश्वर पांडे, प्रधानचार्य, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती.
8 - चंद्र प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य, शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज जहाँगीरबाद बुलंदशहर.

यह भी पढ़ेंः एक महीने में स्कूल का आया 6,18,5150,163 रुपये बिजली बिल, घबराए प्रबंधक ने उठाया ये कदम

पहली बार सरकार वित्त विहीन विद्यालय से शिक्षकों को सम्मानित कर रही है. सरकार वित्त विहीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार दे रही है. पंद्रह शिक्षकों को यह सम्मान दिया जा रहा है, इसमे शिक्षक को 25 हजार रुपये दिए जाते हैं.

मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
1 - सतेंद्र सिंह, प्रवक्ता, नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज आगरा.
2 - अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, श्री नागेश्वर सिंह विद्याभवन देलापुर बस्ती.
3 - श्रवण कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैपालपुर सीतापुर.
4 - डॉ हेमलता शुक्ला, प्रवक्ता, कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या.
5 - बृजमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वैभव नगर बरेली.
6 - रामू प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य, श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन हाथरस अलीगढ़.
7 - डॉ ममता तिवारी, प्रधानाचार्य, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर कानपुर नगर.
8 - चंद्रिका शर्मा, प्रधानाचार्य, महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसया कुशीनगर.
9 - मदन सिंह, प्रधानाचार्य, महर्षि दयानद इंटर कॉलेज पट्टी मोड़ा कांठ मुरादाबाद.
10 - ओम प्रकाश शुक्ल, प्रवक्ता, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर प्रयागराज.
11 - अर्चना गुप्ता, प्रधानाचार्य, गुरुकुल इंटर कॉलेज झांसी.
12 - जे पी मिश्र, प्रधानाचार्य, जे पी इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट.
13 - सरला चौधरी, प्रधानाचार्य, किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ.
14 - बृजेश कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक, सरदार बल्लभ पटेल इंटर कॉलेज जंघेड़ा समसपुर सहारनपुर.
15 - सुनीता सिंह, प्रवक्ता, श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागीन वाराणसी.

यह भी पढ़ेंः बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल, 3 मंडल के लिए एक चीफ जोन इंचार्ज की व्यवस्था खत्म

उच्च शिक्षा से इस शिक्षक दिवस पर 8 पुरस्कार दिए गए हैं. जिसमें 6 शिक्षक श्री सम्मान दिया गया है और दो सरस्वती सम्मान दिया गया है. शिक्षक श्री सम्मान में डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं और सरस्वती सम्मान में तीन लाख रुपये दिए जाते हैं. 

शिक्षक श्री सम्मान
1 - डॉ अमिता सरकार, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राणी विज्ञान कॉलेज, आगरा,
2 - डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, वनस्पति विज्ञान लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध महाविद्यालय, लखनऊ
3 - डॉ सन्तशरण मिश्र, प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या.
4 - डॉ ह्रदय शंकर सिंह,  प्रोफेसर, जूलॉजी ए बी -4 विश्वविधालय परिसर चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ.
5 - डॉ पूनम टंडन, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ.
6 - डॉ सिकंदर लाल, एसोसिएट प्रोफेसर, संस्कृत कौशल्या भारत सिंह गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय ढिढुई प्रतापगढ़.

सरस्वती सम्मान 
1 - डॉ शिवराज सिंह, प्रोफेसर, गणित चौ चरण सिंह विश्वविधालय मेरठ.
2 - डॉ कृष्ण कांत, एसोसियेट प्रोफेसर, इतिहास मुलतानीमल मोदी महाविधालय मोदीनगर.