/newsnation/media/media_files/2025/09/09/yogi-adityanath-2025-09-09-21-09-53.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया कि गरीबी या आर्थिक संकट किसी भी जरूरतमंद के इलाज में बाधा नहीं बनेगा. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग जब आर्थिक सहायता की गुहार लेकर जनता दर्शन में पहुंचे, तो मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके उपचार की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद मरीज बिना किसी चिंता के उच्चीकृत अस्पतालों में इलाज कराए, सभी खर्चों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी.
इलाज में मदद के लिए त्वरित प्रक्रिया के निर्देश
जनता दर्शन में उपस्थित अधिकारियों को सीएम योगी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जो लोग चिकित्सा सहायता चाहते हैं, उनके उपचार का एस्टिमेट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर धन स्वीकृत हो सके. उन्होंने चेताया कि सहायता में किसी प्रकार की देरी मरीजों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है, इसलिए प्रक्रिया में पारदर्शिता और तत्परता दोनों आवश्यक हैं.
200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 200 लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. लोगों को कुर्सियों पर बैठाकर सुनवाई की व्यवस्था की गई थी जिससे वे आराम से अपनी बात रख सकें.
सीएम ने कहा कि जनता की कोई भी समस्या छोटी या बड़ी नहीं होती. यदि लोग आशा और विश्वास के साथ सरकार तक अपनी बात लेकर आते हैं, तो प्रशासन का कर्तव्य है कि उन्हें संतोषजनक समाधान प्रदान किया जाए.
कानूनी मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि भूमि विवाद, दबंगई या अवैध कब्जे जैसे मामलों में तुरंत कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समझौते की दिशा में सकारात्मक पहल करने पर जोर दिया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए. यदि किसी का नाम छूट गया है या दस्तावेजी समस्या है, तो उसे तुरंत ठीक कर लाभ उपलब्ध कराया जाए.
जरूरतमंदों के लिए आत्मीय समर्थन
जनता दर्शन में एक बच्ची अपनी मां के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसे दुलारते हुए कहा, 'चिंता मत करो, इलाज पूरा होगा, पैसा सरकार देगी.' इसी आत्मीयता का भाव उन्होंने अन्य जरूरतमंदों के प्रति भी जताया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us