अमर सिंह पर टिप्पणी मामले में सपा नेता आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

शिकायत में अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने कहा था कि अगर अमर सिंह जैसे लोगों को खत्म कर दिया गया तो देश में सांप्रदायिक दंगे रुक जाएंगे. ऐसे बयानों ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Azam Khan

आजम खान( Photo Credit : आईएएनएस)

रामपुर पुलिस ने दिवंगत राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के परिवार के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. उन पर लोगों के बीच नफरत या दुश्मनी की भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है. अमर सिंह ने 2018 में लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisment

इस मामले को बाद में रामपुर के अजीमनगर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया, क्योंकि यह घटना जौहर विश्वविद्यालय में हुई थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 2018 में निजी विश्वविद्यालय में एक साक्षात्कार के दौरान, आजम खां ने कथित रूप से अमर सिंह के परिवार पर एसिड फेंकने की धमकी दी थी.

शिकायत में अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने कहा था कि अगर अमर सिंह जैसे लोगों को खत्म कर दिया गया तो देश में सांप्रदायिक दंगे रुक जाएंगे. ऐसे बयानों ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया.

अजीमनगर के एसएचओ रवींद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा, आजम खां के खिलाफ धर्म के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच घृणा, दुश्मनी या नफरत की भावना को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ टिप्पणी करने, नागरिकों के एक निश्चित वर्ग की आस्था का अपमान करने को लेकर चार्जशीट दाखिल किया गया है. रामपुर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आजम खां के खिलाफ सौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सपा सांसद इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं.

Source : IANS

Amar Singh Charge sheet file on Azam Khan SP Leader Azam Khan Azam Khan comment on Amar Singh
      
Advertisment