नोएडा के एक अपार्टमेंट में देर रात बवाल हो गया. दरअसल, नोएडा की एक लग्जरी सोसायटी सुपरनोवा में पार्टी के दौरान शराब की बोटलों को कुछ लोगों ने नीचे फेंक दिया था, जिससे सोसायटी के लोग भड़क गए. उन्होंने पुुलिस को फोन कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने लड़के-लड़कियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल से हुक्का और महंगी शराब की बोतल बरामद की. मामला नोएडा सेक्टर- 94 का है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सेक्टर 94 स्थित सुपरटेक सुपरनोवा अपार्टमेंट के रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं पार्टी करने यहां आए थे. उन्होंने पार्टी के दौरान शराब की बोटलें ऊपर से गिरा दी. इससे बिल्डिंग के रहवासियों को गुस्सा बढ़ गया. वे सभी एक साथ उस फ्लैट में पहुंचे तो देखा कि वहां मौजूद सभी ने नशा कर रखा था. रहवासी वहां पहुंचे तो हंगामा हो गया. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई.
रहवासियों का कहना है कि पार्टी के लिए बकायदा एंट्री फीस भी ली गई थी. सिंगल लोगों के लिए 500 रुपये तो कपल एंट्री के लिए 800 रुपये तय था. व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा गया था.
पुलिस ने की पूछताछ
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के-लड़कियों से पूछताछ शुरू की. फ्लैट में तलाशी ली गई तो कई सारी शराब की बोटलें मिलीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पांच आयोजकों सहित 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कुल 35 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनमें से चार मुख्य आरोपी थे.