‘छांगुर बाबा’ की बढ़ेंगी मुश्किलें, अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन

जलालुद्दीन ने करीब 1500 हिंदुओं के धर्मांतरण की बात को कबूल किया. उत्तर प्रदेश के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था.

जलालुद्दीन ने करीब 1500 हिंदुओं के धर्मांतरण की बात को कबूल किया. उत्तर प्रदेश के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था.

author-image
Mohit Saxena
New Update

हिन्दू लड़कियों का धर्मान्तरण कराने के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन के बाद अब उत्तरप्रदेश पुलिस छांगुर बाबा से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. कोर्ट ने बाबा को सात दिनों की रिमांड सौंपी है. इस दौरान पुलिस छांगुर के अन्य कनेक्शनों की पड़ताल चल रही है. यूपी पुलिस  में एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने जानकारी दी कि छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया गया. इस दौरान उनके नेटवर्क, पैसों के लेनदेन और अवैध संपत्तियों को लेकर पूछताछ होने वाली है. जलालुद्दीन ने करीब 1500 हिंदुओं के धर्मांतरण की बात को कबूल कर लिया है. यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया. धर्मांतरण कराकर छांगुर ने अवैध संपत्तियां खड़ी की. अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है. 

Illegal properties Changur baba
      
Advertisment