logo-image

उत्तर प्रदेश : 'शौर्य दिवस' पर विहिप को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की चुनौती

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा,

Updated on: 05 Dec 2018, 03:50 PM

नई दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) छह दिसम्बर को 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाती रही है. लेकिन इस बार उसे कार्यक्रम का आयोजन चुनौतियों का सामना करते हुए करना है. उसी संगठन से अलग हुए प्रवीण तोगड़िया का संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) राममंदिर का मुद्दा पहले उठाकर खुद को हिन्दुओं का सबसे बड़ा पैरोकार मान रहा है. ऐसे में वह शौर्य दिवस का कार्यक्रम विहिप के समांतर करके अपनी ताकत का अहसास कराना चाह रहा है. इसीलिए वह इसे ढंग से मनाने का प्रयास में लगा हुआ है. विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, "विहिप छह दिसम्बर को शौर्य दिवस के तौर पर 1993 से मनाती आ रही है. हमारा संगठन संतों और धर्माचार्यो की उपस्थिति में एक सभा भी करता आ रहा है. हमें किसी से कोई चुनौती नहीं है. अगर हिंदू समाज का कोई व्यक्ति ऐसे आयोजनों में भाग लेता या मनाता है तो हमारे लिए यह और भी अच्छा है. हम किसी भी मूल सिद्धांत को भूले नहीं हैं."

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री का आरोप, बुलंदशहर VHP, बजरंग दल और आरएसएस की सुनियोजित साजिश का हिस्सा

उन्होंने बताया, "इस अवसर पर कारसेवकपुरम अयोध्या में एक छोटी धर्मसभा आयोजित की जाएगी. शर्मा ने बताया कि कहीं सभा तो कहीं पर हवन पूजन कर हम कार्यक्रम आयोजित करेंगे." अहिप के प्रांत संगठन मंत्री वेद सचान ने कहा, "जिलों में महाआरती कर जिलाधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया जाएगा. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ कर राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना भी की जाएगी." वेद ने कहा कि महाआरती के बाद ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को देकर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि ज्ञापन में और भी मुद्दे उठाए जाएंगे. समान नागरिक संहिता लागू करने, अधिग्रहीत मठ, मन्दिरों को हिंदुओं को वापस करने और चढ़वा को मंदिरों के विकास में ही खर्च करने जैसे अनेक मुद्दे होंगे.