उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव को तलब किया।
यादव पर पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार के दौरान नौकरियों में एक जाति विशेष के लोगों को ज्यादा तवज्जो देने का आरोप है। उनसे योगी आदित्यनाथ आरोपों पर सफाई मांग सकते हैं।
पिछले दिनों बीजेपी के MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में CBI जांच कराने के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश में एक जाति के लोगों को सरकारी नौकरी में तवज्जो दिए जाने के आरोप लगाए थे।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, अयोध्या विवाद बातचीत से सुलझाया जाए
बीजेपी ने कहा था की उनकी जब सरकार बनेगी तो सरकारी नियुक्तियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। वहीं शपथ लेने के अगले दिन ही आदित्यनाथ अफसरों के साथ बैठक कर कहा था कि वे बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ें और उसे लागू करें।
और पढ़ें: जींस-टी शर्ट पहनने पर योगी सरकार की तरफ से अधिकारी को मिला नोटिस
और पढ़ें: नीतीश कुमार बोले, बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बने
Source : News Nation Bureau