Viral Video : गाजियाबाद में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग: महिला से गेट पर बात करते हुए युवक ने लूटी सोने की चेन, स्कूटी से हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक महिला से चेन लूट ली गई. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक महिला से चेन लूट ली गई. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Chain snatching in broad daylight in Ghazipur

वायरल वीडियो (X)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक महिला से चेन लूट ली गई. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक महिला के घर के गेट पर पहुंचकर उससे बातचीत कर रहा है. बातचीत के दौरान युवक अचानक चालाकी से महिला की सोने की चेन खींच लेता है और फरार होने की कोशिश करता है.

बदमाश तेजी हो जाते हैं फरार

Advertisment

चेन लूटते ही महिला तुरंत रिएक्ट करती है और युवक के पीछे भागने लगती है. महिला के तेज रिएक्शन के बावजूद युवक बाहर खड़ी एक स्कूटी पर पहले से इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ मौके से फरार हो जाता है. महिला के साथ-साथ एक और व्यक्ति घर के अंदर आता है, बदमाशों के पीछे भागता है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और बदमाश फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 'पुलिस हो तो ऐसी...' बदमाशों को मारी ऑन द स्पॉट गोली, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

आखिर कहां का है ये मामला?

यह घटना गाजियाबाद जिले में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है. दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं का होना पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चुका है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है. 

चेन लूट की घटनाएं पिछले कुछ समय से गाजियाब और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती नजर आ रही हैं, जो कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. महिलाएं और बुजुर्ग विशेष रूप से इस तरह की घटनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं, और पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करेंगे.

ये भी पढ़ें- लो जी पाकिस्तान में हो गया एक्सकेवेटर कांड, देख नहीं होगा यकीन!

Viral News chain snatcher viral video today Viral Video Social media viral video today Ghaziabad Police Chain Snatching ghaziabad
Advertisment