CCTV: आगरा में दबंग लेडी का खौफ, लेनदेन को लेकर हॉकी-डंडों से ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ऑफ‍िस पर मारा धावा

उत्‍तर प्रदेश  के आगरा में दबंग लेडी का खौफ सामने आया है जहां वह दो गाड़‍ियों में अपने लोगों को भरकर ले गई और फ‍िर स‍िकंदरा चुंगी पर बवाल मचा द‍िया है.

उत्‍तर प्रदेश  के आगरा में दबंग लेडी का खौफ सामने आया है जहां वह दो गाड़‍ियों में अपने लोगों को भरकर ले गई और फ‍िर स‍िकंदरा चुंगी पर बवाल मचा द‍िया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
agra news

CCTV Fear of dabang lady Photograph: (Social Media)

कप‍िल अग्रवाल/आगरा. उत्‍तर प्रदेश  के आगरा में दबंग लेडी का खौफ सामने आया है जहां वह दो गाड़‍ियों में अपने लोगों को भरकर ले गई और फ‍िर स‍िकंदरा चुंगी पर बवाल मचा द‍िया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Advertisment

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के सिकंदरा चुंगी पर दबंग लेडी पायल सिंह चौहान अपने साथ‍ियों के साथ दो गाड़ियों में हॉकी बेसबॉल डंडों से लैस गाड़ी में सवार युवकों के साथ पहुंची और ट्रांसपोर्ट कारोबारी विजय सिकरवार के साथ लेनदेन को लेकर मारपीट की गई. पूर्व में भी दबंग लेडी रुपयों  के लेनदेन को लेकर कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुकी हैं.

मारपीट से बचने के लिए भागा कारोबारी 

व‍िजुअल में द‍िख रहा है क‍ि दो गाड़ियों में भरकर कुछ युवक आए. मारपीट से बचने के लिए विजय सिकरवार वहां से भाग निकला. उसके बाद सभी गुंडों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी विजय सिकरवार के ऑफिस में तोड़फोड़ कर उसके जरूरी कागजात और कुछ रुपये निकालकर फरार हो गए.साथ ही यह भी द‍िख रहा है क‍ि क‍िस तरह लेडी डॉन सामने वाले को थप्‍पड़ मार रही है. उसे क‍िसी बात का डर नहीं लग रहा और वह बेखौफ होकर वहां दंबगई द‍िखाती द‍िख रही है.

सीसीटीवी में कैद हरकत 

बता दें क‍ि दबंग लेडी का इस इलाके में खौफ फैला हुआ है.दबंग लेडी के साथ आये युवकों को यह अंदाजा नहीं था क‍ि वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं ज‍िसमें उनकी हरकत कैद हो जाएगी.दबंगई का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पीड़‍ित ने दबंग लेडी और उसके साथ‍ियों के साथ हुई मारपीट और तोड़फोड़ की श‍िकायत थाने में की है. 

ये भी पढ़ें:  नौकरी के नाम पर धोखा, हिंदू लड़कियों को विशेष रूप से बनाया जा रहा निशाना

UP News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi UP News Update UP news updates CCTV
Advertisment