New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/10/nia-96.jpg)
CBI has registered two separate cases related to alleged illegal sand
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CBI has registered two separate cases related to alleged illegal sand
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश में एक ही मामले में दो केस दर्ज किया है. केस कथित अवैध रेत खनन को लेकर दर्ज किया गया है. सीबीआई ने 12 लोकेशन और 8 जिलों में अभियान चलाया है. पहला केस उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के जिलाधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरशाह हैं. दो लोग निजी क्षेत्र में नौकरशाह हैं. एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Central Bureau of Investigation has registered two separate cases related to alleged illegal sand mining in Uttar Pradesh and conducted searches at 12 locations in its 8 cities/districts. pic.twitter.com/RlZNCkmwrQ
— ANI (@ANI) July 10, 2019
यह भी पढ़ें - UP Board: सिस्टम की सुस्ती से 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी
दूसरा केस उत्तर प्रदेश के देवरिया के जिलाधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश के देवरिया के अतिरिक्त जिलाधिकारी समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें से 3 राज्य सरकार में नौकरशाह हैं. 4 निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं. बांकी लोग अज्ञात सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया
One case has been registered against the then District Magistrate, Fatehpur (Uttar Pradesh) and six others including the then Mining Minister, Govt of UP; three public servants, Govt of UP; two private persons and unknown public servants & other unknown persons. https://t.co/YFRDS4n7pZ
— ANI (@ANI) July 10, 2019
उधर राजस्थान के बारां में एसीबी (ACB) की टीम ने खनन विभाग के सर्वेयर गिरिराज मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था. एसीबी ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरिराज मीणा को रंगे हाथों पकड़ा था. बताया जा रहा है कि तलवाड़ा निवासी मधु नायक से गिरिराज मीणा उसकी मिट्टी से भरी डंपर का 1 लाख रुपए का चालान बना दिया था और भविष्य में गाड़ी चलाने और चालान नहीं बनाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था. मधु नायक पहले तो गिरिराज मीणा को 10 हजार का रिश्तव दिया. लेकिन बाद में एसीबी से इसकी शिकायत कर दी.
HIGHLIGHTS