पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
राजस्थान में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल : मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर
'मुझे भरोसा है भाजपा अपना वादा पूरा करेगी', आरक्षण के मुद्दे पर बोले संजय निषाद
ईरानी विदेश मंत्री ने ब्रिक्स का आभार जताया, कहा- सैन्य हमलों की कड़ी निंदा महत्वपूर्ण कदम
नोएडा में दुकान पर नेम प्लेट को लेकर राजनीति गरमाई, आरएलडी महासचिव ने कहा- पोस्टर लगाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता
ब्रिक्स में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को उठाना भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : कविंदर गुप्ता
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर
'हम संविधान में आस्था रखने वाले लोग', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले मनोज झा
बिहार के पूर्णिया में डायन बिसाही के आरोप में पांच लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, मरीजों की संख्या 2645 हुई

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है. आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11,518 लोगों को रखा गया है.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है. आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11,518 लोगों को रखा गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona lockdown 22 3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण की लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. प्रदेश में कोराना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है. कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 10, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44 में संक्रमित हैं.

Advertisment

इसी तरह औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रवास्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर उठाए सवाल, आरोग्य सेतु एप को लेकर कही यह बात

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 754 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है. आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11,518 लोगों को रखा गया है. प्रदेश में आइसोलेशन बेडों की संख्या 37,919 और क्वारंटीन बेडों की संख्या अब 21773 हो गई है. जबकि 1200 से अधिक वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि एल-1 में 155, एल-2 में 69 और एल-3 में 19 अस्पताल हो गए हैं.

Source : IANS

UP News CM Yogi corona yogi Virus
      
Advertisment