उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा कार हादसा देखने को मिला है. यहां कार चलते-चलते आग का गोला बन गई. कार चला रहे युवक ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारण पूरा ट्रैफिक रुक गया. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चला है. बरेली के श्यामगंज निवासी व्यापारी गौरव कुमार शनिवार को कार से हल्द्वानी से वापस आ रहे थे.
रात के करीब 9 बजे उनकी कार नैनीताल हाईवे पर मोहम्मदपुर चौराहे के पास अचानक बंद हो गई. उन्होंने गाड़ी से उतर कर बोनट खोलना चाहा तो वह नहीं खुला. इसी दौरान दरवाजे भी लॉक हो गए. जानकारी के मुताबिक इसी बीच बोनट से धुंआ निकलने लगा और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं.
पल भर में आग पूरी कार में फैल गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. गौरव के मुताबिक आग से कार में रखी कुछ नकदी और कागजात पूरी तरह जल गए.
Source :