बस्ती जिले के नेशनल 28 पर कार टूक व बाइक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना छावनी थाना क्षेत्र के NH 28 के बबुरहवा के पास की है. जब कार के आगे एक बाइक चल रही थी. इस दौरान अधिक रफ्तार में होने के कारण उसने सड़क के किनारे गिट्टी लदा ट्राला नहीं देखा.
अचानक ट्राला सामने आने पर बाइक सवार ने ब्रेक लगा लिया. बाइक के ब्रेक लगते ही कार चालक ने भी गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को रौंदते हुए ट्राला में जा घुसा. हादसे में गोरखपुर के बड़े व्यापारी जालान उत्सव के मालिक प्रेम जालान व पत्नी विद्या व एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना में उनका बेटा ऋषभ गंभीर रुप से घायल हो गया. पूरा परिवार लखनऊ से गोरखपुर लौट रहा था. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया व हाईवे को खाली कराकर यातायात चालू करवाया.
Source : News Nation Bureau