Advertisment

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या नहीं जा सकते, यहां देख सकेंगे 4K क्लवालिटी का live टेलीकास्ट

Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कई चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी न्यूज ने इसे लेकर शहर में 40 जगहों पर एचडी कैमरे लगवाए जाएंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram temple

Ram temple( Photo Credit : social media)

Advertisment

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इस समारोह को लेकर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. हजारों लोगों को निमंत्रण देने के साथ तमाम संतों के लिए शहर में ठहरने और भोजन का प्रबंध किया गया है. शहर में अधिक भीड़ न हो इसके लिए ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 22 जनवरी के बाद अयोध्या के दर्शन करने के लिए जाए. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन वे अपने-अपने करीबी मंदिर में भगवान की पूजा कर सकते हैंं. ऐसे लोग के लाइव टेलीकास्ट का इंतजाम किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के किए दर्शन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कई चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी न्यूज ने इसे लेकर 40 जगहों पर एचडी कैमरे की व्यवस्था की है. कैमरों की 4K क्वालिटी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर शुरू होगा.

डीडी नेशनल और डीडी न्यूज चैनल पर चलेगा लाइव प्रसारण

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 22 जनवरी को डीडी नेशनल और डीडी न्यूज चैनल पर चलेगा. राम मंदिर के अलावा सरयू घाट के नजदीक राम की पैड़ी और जटायू की प्रतिमा तथा अन्य स्थानों का भी सीधा प्रसारण डीडी चैनल करने वाला है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा के अनुसार, दूरदर्शन पर 23 जनवरी को खास आरती और आम जनता के मंदिर खुलने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतरराष्ट्रीय स्तर

इन कार्यक्रमों का प्रसारण दूरदर्शन पर होने वाला है. अन्य चैनलों पर भी इसका फीड मिलने वाला है. इस फीड काे साझा किया जाएगा. एएनआई के सब्सक्राइबर चैनल यहां से फीड पा सकते हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. इस तरह देश के बाहर रहने वाले राम भक्त   भी इस मौके को देख सकेंगे. इसके लिए एक यूट्यूब लिंक को तैयार किया गया है. इसे तमाम भाषाओं में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. 

Source : Paras Jain

Pran Pratishtha program ram-mandir newsnation Ram Temple ram mandir live streaming Ram Mandir Inauguration date ram mandir live telecast pran pratishtha live telecast ram-mandir-inauguration newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment