कल्याण सिंह के नाम पर होगा लखनऊ का कैंसर संस्थान और बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ में कैंसर संस्थान का नाम और बुलंदशहर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का नाम कल्याण सिंह के नाम पर होगा.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ में कैंसर संस्थान का नाम और बुलंदशहर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का नाम कल्याण सिंह के नाम पर होगा. अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग का ऐलान किया जा चुका है. इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भी एक-एक सड़क पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से होगी. अलीगढ़ के लोग कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के तौर पर अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह रखने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisment

ये मांग पहले से हो रही है
अलीगढ़ एयरपोर्ट को कल्याण सिंह का नाम दिए जाने की मांग नई नहीं है. ये मांग पहले भी उनके रहते हो चुकी है. उनके निधन के पहले भी भाजपा के सांसद सतीश गौतम ने इसकी मांग की थी. अलीगढ़ एयर पोर्ट को वैसे धनीपुर मिनी एयरपोर्ट कहा जाता है. यहां की जनता इसे कल्याण सिंह के नाम कराने की मांग कर चुकी है. इसी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव को रविवार को उतारा भी गया था. उनके निधन के बाद अब ये मांग और जोर पकड़ चुकी है. अब इस बात निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में लेंगे.

Source : News Nation Bureau

kalyan-singh Bulandshahr Medical College CM Yogi Adityanath government CM Yogi Adityanath Lucknow Cancer Institute
      
Advertisment