अलीगढ़ मर्डर केस: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने घटना की निंदा की, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

News Nation से खास बातचीत में सतीश महाना ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
अलीगढ़ मर्डर केस: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने घटना की निंदा की, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के मामले की निंदा की है. News Nation से खास बातचीत में सतीश महाना ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून से बढ़कर अगर मानवीय आधार पर भी कोई कार्रवाई करनी पड़ी तो, हम वह भी करने से नहीं चूकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीजेपी राज में बच्चियां तक नहीं सलामत, कानून-व्यवस्था नियंत्रण के बाहर : अखिलेश यादव 

अमरोहा की घटना पर भी होगी कार्यवाही

अमरोहा में एक दलित दूल्हे को घोड़े पर चढ़ने की सजा दबंग जाति के लोगों ने दी उसकी टांगे तोड़ दी गई और पुलिस पर भी दलितों के विरोध करने का आरोप है. इस पर सतीश महाना ने कहा कि ऐसी सामाजिक बुराई जितनी जल्दी दूर हो उतना बेहतर है, दलितों को भी पूरा न्याय दिलाएगी राज्य सरकार.

यह भी पढ़ें- 1947 के बाद से बनी सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया, अयोध्या में बोले योगी आदित्यनाथ

नया गठबंधन भी बीजेपी के सामने शून्य रहेगा

सपा बसपा का गठबंधन टूट चुका है, सपा लोक दल का गठबंधन कायम है. राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी के साथ अगर कांग्रेस मिल भी जाए तो भी यह 0 गुना 0 गुना जीरो होगा, जिससे बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

यह वीडियो देखें- 

Cabinet Minister Satish Mahana twinkle sharma Aligarh murder case
      
Advertisment