/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/28/uma-23.jpg)
उमा भारती( Photo Credit : फाइल फोटो)
मेरठ एसपी अखिलेश नारायण का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कहा कि बीजेपी राज में अधिकारी भी संविधान की शपथ नहीं मानते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता उमा भारती ने मेरठ एसपी का समर्थन किया है. उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साथा.
4. ...पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के साथ खड़े हो गए हैं।
मैं अभी कर्नाटक में हूं मेरे गुरुजी गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन मैं यहीं से यह संदेश देती हूं कि मैं मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के साथ हूं। @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) December 28, 2019
मुद्दा बनाना कांग्रेस की आदत
उमा भारती ने कहा कि मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे, पुलिस को मां-बहनों की गालियां दे रहे, पत्थर फेंक रहे, आगजनी कर रहे, दंगाइयों से यह कहना कि तुम पाकिस्तान चले जाओ, एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि इसको राजनैतिक मुद्दा बनाते समय यह मानवीय पक्ष भूल रहे हैं कि पुलिस वालों के भी परिवार होते हैं तथा देशभक्ति का जज्बा उनमें प्रबल होता है. ऐसे में इसको राजनैतिक मुद्दा बनाना राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की घिनौनी साजिश है.
2. @RahulGandhi एवं श्रीमती @priyankagandhi इसको राजनैतिक मुद्दा बनाते समय यह मानवीय पक्ष भूल रहे हैं कि पुलिस वालों के भी परिवार होते हैं तथा देशभक्ति का जज्बा उनमें प्रबल होता है ऐसे में इसको राजनैतिक मुद्दा बनाना इन दोनों भाई बहनों की घिनौनी साजिश है।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 28, 2019
एसपी के साथ हूं
उमा भारती ने कहा कि देश में शांति होने लगी है उत्तरप्रदेश भी सामान्य स्थितियों की ओर लौटने लगा है. इस स्थिति को कांग्रेस एवं वामपंथी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. यह वो लोग हैं जिन्होंने धर्म के नाम पर देश को बांटा, 1984 में हजारों सिखों को जिंदा जलाया और अब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के साथ खड़े हो गए हैं. मैं अभी कर्नाटक में हूं मेरे गुरुजी गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन मैं यहीं से यह संदेश देती हूं कि मैं मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के साथ हूं.
Source : News Nation Bureau