/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/26/caaup-49.jpg)
उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ हिंसा करने वालों पर कार्रवाई( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
उत्तर प्रदेश में नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों की उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरी जारी साझा की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि 10 तारीख के बाद से शुरू हुई हिंसा में अबतक प्रदेशभर में आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर फायरिंग के आरोप में अब तक 327 एफआईआर हुई है और 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढे़ंःदरियागंज हिंसा: पुलिस ने 9 आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया, 28 दिसंबर को होगा फैसला
यूपी पुलिस ने कहा कि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के संबंध में राज्य भर में 327 प्राथमिकी दर्ज की गईं. 1113 को गिरफ्तार और 5558 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशभर में हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है, 228 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं. 61 पुलिस कर्मी उपद्रवियों की गोली से घायल हुए हैं.
Uttar Pradesh Police: 124 people arrested for posting inciting content on social media. 93 FIRs registered. Action taken on 19409 social media posts. 9372 Twitter, 9856 Facebook, and 181 YouTube profiles blocked. https://t.co/ZRWNHoAVnU
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2019
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगे कहा कि 647 अवैध असलहों के खाली खोके हिंसा वाली जगहों से मिले हैं. 69 जिंदा कारतूस और 35 अवैध तमंचे हिंसा वाली जगहों से बरामद हुए हैं. सम्भल में 20 दिसंबर को इंस्पेक्टर की पिस्टल उपद्रवियों ने छीन ली थी, जिसकी कार्रवाई एफआईआर दर्ज करके की जा रही है. हालांकि, अभी सूबे में शांति है. सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का इस्टीमेट तैयार हो रहा है. क्षतिपूर्ति के निस्तारण हेतु कार्रवाई जारी है.
यह भी पढे़ंःNPR पर विवादित बयान देने पर अरुंधति रॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें क्या है बयान
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 124 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके साथ ही 93 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि यूपी में 19409 सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई की गई है. 9372 ट्विटर, 9856 फेसबुक और 181 यूट्यूब प्रोफाइल ब्लॉक कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau