भारत बनाम इंग्लैंड : दोहरे शतक के बाद माता-पिता से मिली सराहना, भावुक हुए शुभमन गिल
ये हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मेें सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
Breaking News: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बंद हुआ पैदल मार्ग
फरीदाबाद में 1 नवंबर से 10-15 साल पुराने वाहनों पर रोक, 5 लाख गाड़ियां चिह्नित
आग में स्वाहा हुआ स्टूडियो, लेकिन जरा भी डिगा नहीं हौसला, कुछ ऐसा था बी. एन. सरकार का जज्बा
दिल्ली के लाजपत नगर डबल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद भाग गया था मुकेश
भारत ने मॉरीशस में बनाई शानदार मेट्रो, देख लोग बोले, “ऐसा इंडिया में क्यों नहीं हो सकता?”
27 फीसदी ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कैंसर पर बड़ी खोज : इंसानों में मिला ऐसा जेनेटिक बदलाव, जो बढ़ाता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा

CAA Protest: यूपी में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर FIR, 650 गिरफ्तार, ये हैं आरोपी

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को विभिन्न जिलों में हुई हिंसा मामले में अब तक 10500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को विभिन्न जिलों में हुई हिंसा मामले में अब तक 10500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
CAA Protest: यूपी में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर FIR, 650 गिरफ्तार, ये हैं आरोपी

CAA पर हिंसा में जलाई गई पुलिस की जीप( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को विभिन्न जिलों में हुई हिंसा मामले में अब तक 10500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस 650 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः CAA Protest: होटल में बैठे पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया, CMO के दखल के बाद किया रिहा 

मेरठ जोन में 250 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में अब तक 250 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से शस्त्र भी बरामद कि हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से तमंचे, तलवार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में 50 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को छर्रे भी लगे हैं. शुक्रवार को गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान शुरु हो गई है. पुलिस ने इन पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी की है. इन सभी लोगों की पहचान के बारे में पुलिस ने सूचना देने को कहा है. 

यह भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखें गोरखपुर के 'पत्थरबाजों' को, पहचानते ही दें सूचना, मिलेगा इनाम

गाजियाबाद में 3500 लोगों पर मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद में हुए बवाल में अब तक तकरीबन 3500 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्द हुआ है. इन प्रदर्शनकारियों पर सरकारी काम मे बाधा, तोड़फोड़ एवं जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में 255 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में कोतवाली घंटाघर, साहिबाबाद, मुरादनगर, और लोनी थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज हुई हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

up-police CAA Protest DGP UP
      
Advertisment