अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस, मेरठ के चर्च जा रहे श्रद्धालु घायल

करीब 50 श्रद्धालु निजी बस से मेरठ के सरधना चर्च जा रहे थे। तड़के सुबह साढ़े तीन बजे, हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई.

करीब 50 श्रद्धालु निजी बस से मेरठ के सरधना चर्च जा रहे थे। तड़के सुबह साढ़े तीन बजे, हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई.

author-image
Garima Sharma
New Update
Bus accident in meerut

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस, मेरठ के चर्च जा रहे श्रद्धालु घायल

10 नवंबर की तड़के सुबह मेरठ के सरधना चर्च जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. गभाना पर हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र से सरधना चर्च जा रही थी. 

Advertisment

मेरठ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में पलटी

हादसा सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ, जब बस हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची और अचानक अनियंत्रित हो गई. बस के पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर जल्दी ही पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अभिषेक, जो हादसे के समय बस में सवार थे, ने बताया कि बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे और वे सभी सरधना चर्च जा रहे थे. अचानक हुए इस हादसे ने सभी को हिला दिया और स्थिति काफी डरावनी हो गई. 

पुलिस और एंबुलेंस की तत्परता से घायलों का इलाज

घायलों को जल्दी से अस्पताल पहुंचाने के लिए टोल एंबुलेंस की मदद ली गई. पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों को अलीगढ़ जिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल भेजा. दो महिलाओं को दीनदयाल अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है, जबकि बाकी सभी घायलों को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. 

घायलों में चर्च कंपाउंड के कई निवासी शामिल

हादसे में घायल होने वालों में अंकिता, जैसमिन डेविड, शिवानी, अंजलि, रोहिना, प्रियंका, सुनीता, सायना, गुडबिन, हर्षित, आशीष, संजी, नितिन, निओल, अभय सिंह, बबली, बंशू, प्रिया, और जोशपीन समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. ये सभी अलीगढ़ के चर्च कंपाउंड, बन्ना देवी क्षेत्र के निवासी हैं. हालांकि, अधिकांश श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं. 

बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच जारी

इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बस के अनियंत्रित होने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर की लापरवाही या फिर सड़क पर गड्ढे और खराब मौसम इसके कारण हो सकते हैं. पुलिस ने बस के ड्राइवर से भी पूछताछ शुरू कर दी है. 

meerut accident in Meerut accident on Delhi-Meerut Expressway meerut bus accident
      
Advertisment